सभी कामगारों को बताया गया कि सुरक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से कम्पनी मुख्यालय के निर्देशानुसार खान के कामगारों के चार WhatsApp ग्रुप बनाये गये है
बैतूल (वीरेंद्र झा)
को पालि के प्रारंभ में खान प्रबंधक,
सुरक्षा अधिकारी उत्पादन प्रभारी एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा-प्रतिज्ञा दिलाने के उपरांत COVID-19 (Corona-Virus) के बारे में सभी कामगारों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना से बचाव हेतु स्व-अनुशासन मे रहे एवम् प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करके स्वयं सुरक्षित रहकर और दूसरों को भी सुरक्षित रखें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। सभी कामगारों को बताया गया कि सुरक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से कम्पनी मुख्यालय के निर्देशानुसार खान के कामगारों के चार WhatsApp ग्रुप बनाये गये है। जिसमें श्री खन्ना साहब ISO, WCL द्वारा Electrical Safety (LOTO System) पर भेजा गया एक बहुत महत्वपूर्ण विडियो डाला गया हैं उसे अवश्य देखेंसाथ ही जो मजदूर भाईयों इस WhatsApp group से नहीं जुड़े है वे अपना नम्बर देकर जुड़े ताकि सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी मूल रूप में आप तक पहुंच सकें। HI