पात्रता पर्ची एवं राशन किट वितरण कायक्रम का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को दूरदर्शन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा।


मंदसौर


मंदसौर पात्रता पर्ची एवं राशन किट वितरण कायक्रम का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा। आम नागरिक घर बैठकर टीवी के माध्यम से दूरदर्शन पर इस प्रोग्राम को सीधे देख सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को दूरदर्शन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। नवीन एवं नवकरणीय उर्जा एवं पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम से गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची एवं राशन किट का वितरण करेंगे। गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित एवं वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में छुटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची वितरण कि जाएगी।


जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद, नगर पंचायत तथा नगरपालिका मंदसौर के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन किट का वितरण किया जाएगा। नवीन स्वीकृत एवं शेष हितग्राहियों को 16 सितम्बर से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्रता पर्ची वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जायगे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही