प्रधानमंत्री आवासों हेतु ऋण शिविर

इस शिविर में आवास फायनेंसर लि . भ ल , ई.जी.आई.एस. इंडिया एवं नगर लिका सारनी के प्रतिनिधि उ स्थित रहेंगे


सारनी नगर लिका रिषद सारनी में प्रधानमंत्री आवास यजना ( शहरी ) अंतर्गत निर्माणाधीन ई.डब्लू.एस . आवासों का लाभ प्राप्त करने हेतु जिन हितग्राहियों का निकाय द्वारा अस्थाई आवंटन किया गया है , ऐसे हितग्राहियों का शेष अंशदान स्वयं के स्त्रप्तों से अथवा वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त कर एकमुश्त राशि निकाय में जमा की जाना है यजनांतर्गत जीयन कर चुके हितग्राही जिन्हें आवास आवंटित किये गए हैं , तथा जा हितग्राही स्वयं के स्त्रत्तों से शेष अंशदान जमा करने में असमर्थ हैं तथा वे बैंक से ऋण लेना चाहते हैं , इस हेतु दिनांक 04 सितम्बर 2020 का थाखेड़ा के फुटबाल ग्राउण्ड में दा हर 2.00 बजे से आवास ऋण हेतु शिविर का आयजन किया गया है । हितग्राही इस शिविर में 3 स्थित हकर शेष अंशदान हेतु ऋण संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर कार्यवाही कर सकेंगे इस शिविर में आवास फायनेंसर लि . भाल ,ई.जी.आई.एस. इंडिया एवं नगर लिका सारनी के प्रतिनिधि उ स्थित रहेंगे ।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही