नेहरू युवा केंद्र बेतूल द्वारा जिले के गांवों में फिट इंडिया यूथ क्लब कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त से 14 सितंबर तक विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है!
नेहरू युवा केंद्र बेतूल की जिला युवा समन्वयक सुश्री ओमकार स्वामी के मार्गदर्शन में युवा मंडल, महिला मंडल एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविंद्र दवंडे व ज्योति पवार ने बताया कि फिट रहने के लिए योगा, जोगिंग ,व्यायाम ,दौड, साइकिलिंग, तैराकी , रस्सी कूद जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन कर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में युवाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक रविंद्र दवंडे व ज्योति पवार ने बताया कि खेलों के महत्व को खेलने वाला ही समझ सकता है। फिट रहने के लिए योगा, व्यायाम, जोगिंग, दौड़ आदि खेल गतिविधियां करने हेतु शिवक्लब युवा मंडल पिपरी(घोड़ाडोंगरी) अध्यक्ष दीपक धुर्वे द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए शिव क्लब युवा मण्डल के सदस्यों राकेश उइके, पवन उइके, श्रवन धुर्वे, राजेंद्र धुर्वे, दिपेश धुर्वे, निलेश तुमराम, टाटु उइके, मनिष उइके एवं बबलु इवने द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा हैं ,और सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।