राष्ट्रीय स्वयंसेवक रविंद्र दवंडे व ज्योति पवार ने बताया कि खेलों के महत्व को खेलने वाला ही समझ सकता है।


नेहरू युवा केंद्र बेतूल द्वारा जिले के गांवों में फिट इंडिया यूथ क्लब कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त से 14 सितंबर तक विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है!


नेहरू युवा केंद्र बेतूल की जिला युवा समन्वयक सुश्री ओमकार स्वामी के मार्गदर्शन में युवा मंडल, महिला मंडल एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविंद्र दवंडे व ज्योति पवार ने बताया कि फिट रहने के लिए योगा, जोगिंग ,व्यायाम ,दौड, साइकिलिंग, तैराकी , रस्सी कूद जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन कर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में युवाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक रविंद्र दवंडे व ज्योति पवार ने बताया कि खेलों के महत्व को खेलने वाला ही समझ सकता है। फिट रहने के लिए योगा, व्यायाम, जोगिंग, दौड़ आदि खेल गतिविधियां करने हेतु शिवक्लब युवा मंडल पिपरी(घोड़ाडोंगरी) अध्यक्ष दीपक धुर्वे द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए शिव क्लब युवा मण्डल के सदस्यों राकेश उइके, पवन उइके, श्रवन धुर्वे, राजेंद्र धुर्वे, दिपेश धुर्वे, निलेश तुमराम, टाटु उइके, मनिष उइके एवं बबलु इवने द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा हैं ,और सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही