मप्र में कोरोना सामुदायिक संक्रमण की ओर,स्थिति भयावह,2000 से अधिक मौतें,अस्पतालों में लूट,बेड भी नहीं,शव कंकाल हो रहे है,शवों को चूहे कुतर रहे हैं! "जनसेवक" उपचुनाव के लिए "फ़ोटो सेशन" में व्यस्त! अब तो निर्लज्जता भी शर्माने लगी है।
शव कंकाल हो रहे है,शवों को चूहे कुतर रहे हैं!