भाजपा निरंतर कर रही है सिंधिया जी का अपमान डिजिटल रथ के

अब स्टार प्रचारकों की सूची में भी सिंधिया का नाम दसवें नंबर परए एक भी सिंधिया समर्थक का नाम इस सूची में नहीं भाजपा का नया नारा माफ कर) महाराज सिंधिया समर्थक) के चुनाव क्षेत्रों में डिजिटल रथों क) पुलिस सुरक्षा देने की कांग्रेस ने की मांग: नरेंद्र सलूजा


भोपाल 


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा निरंतर ज्य)तिरादित्य सिंधिया का अपमान कर रही हैए लगातार उनके सम्मान व उसूलों क) ठेस पहुंचा रही हैजहां कांग्रेस में वे चुनाव अभियान के प्रमुख थेए चुनाव प्रचार की बागड)र उनके हाथ में रहती थी। वहीं जब उन्होंने कांग्रेस छड़ी त) कहा था कि सम्मान और उसूलों पर आंच आए त) टकराना जरूरी हैए लेकिन भाजपा में निरंतर उनके सम्मान और उसूलों क) आँच पहुंचाई जा रही है। सलूजा ने कहा कि कल भाजपा द्वारा शुरू किये गये डिजिटल रथों पर उनका फ)ट) नदारद थाए वह भी ऐसे समय जब उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने 22 समर्थकों क) भाजपा में प्रवेश दिलायाए उनके कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीए उसके बावजूद उन्हीं का फ)ट) चुनाव प्रचार से गायब कर दिया गया और दूसरा बड़ा आश्चर्य देखने में आया कि आज जारी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया जी के एक भी समर्थक का नाम शामिल नहीं किया गया और खुद सिंधिया जी का नाम दसवें नंबर पर शामिल किया गया। सलूजा ने कहा कि कायदे से त) सिंधिया जी का नाम शिवराज जी के भी पहले व पहले नंबर पर शामिल ह)ना थाए क्योंकि उन्हीं के कारण ल)कतंत्र की हत्या कर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा लगातार सिंधिया जी का अपमान कर रही हैए उनके मान-सम्मान क) ठेस पहुंचा रही हैए कांग्रेस की पूरी सहानुभूति सिंधिया जी के साथ है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा का नया नारा अब २१माफ कर) महाराज ह) गया है


सलूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि भाजपा के ज) डिजिटल रथ हैंए उनक) पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि जब यह रथ प्रचार के लिए सिंधिया जी के समर्थकों के क्षेत्रों में जाएंगे त) सिंधिया जी के समर्थक उसमें अपने नेता का फ)ट) नहीं देख करए उनका अपमान देखकरए कहीं उत्तेजित ना ह) जाए और कई घटना-दुर्घटना इन रथों के साथ घटित नहीं ह)ए इसलिए इन रथों क) पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image