छतरपुर के कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक

 


श्री सचिन शर्मा को तत्काल हटाने की चुनाव आयोग से मांगए म.प्र. जनअभियान परिषद ग्वालियर संभाग के समन्वयकएवं अन्य अधिकारियों को उपचुनाव


अवधि में अन्यत्र स्थानांतरित करें विधानसभा क्षेत्र जौरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरेण्ड तिन्दोखर कोल्हूडोडाए रजौधाए खिडौराए अहरौलीए ताजपुरए उत्तमपुराए तिलावली के मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित करने की मांग सांवेर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गतए जिला कांग्रेस कमेटी इंदौर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव द्वारा चुनाव आयोग को प्रेषित शिकायतों पर कार्यवाही करने की मांग सांसद श्री शंाकर लालवानी द्वारा आचार संहिता एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत जनपद पंचायत बागली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास एवं अन्य अधिकारियों का स्थानांतरण अन्यंत्र किया जाये: धनोपिया


भोपाल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने आज चुनाव आयोग को अलग-अलग शिकायतें सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि बड़ा मलहरा जिला छतरपुर में पदस्थ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन लोधी के नजदीकी रिश्तेदार हैए उनके पदस्थ रहते निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इसी प्रकार छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के पिता श्री आर.के.शर्माए उत्तर प्रदेश के बंदायु जिले के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और इस प्रकार श्री सचिन शर्मा भाजपा मानसिकता के साथ चुनाव में कार्य कर रहे है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडित कर रहे है। दोनों अधिकारी खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे हैजिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत प्रेषित की गई थी लेकिन उचित कार्यवाही होना तो दूर की बात है इसके उलटए नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 53 जिला छतरपुर को पत्र प्रेषित कर आवश्यक दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया गयाए जांच करना चुनाव आयोग की वैधानिक जिम्मेदारी है तथा शिकायते सहीं पाये जाने पर उक्त दोनों अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित किया जाये।


धनोपिया ने चुनाव आयोग से कहा कि वहीं श्री सुशील बरूआ संभाग समन्वयक म.प्र. जनअभियान परिषद ग्वालियर के पद पर पदस्थ हैं इनके विरूद्ध 2018 के विधानसभा आम चुनाव में भी सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने का आरोप लगा था बाद में इनका ट्रांसफर ग्वालियर से बालाघाट किया गया था । इनके बड़े भाई शैलेन्द्र बरूआ बीजेपी में संभागीय संगठन मंत्री के पद पर इसी ग्वालियर संभाग में पदस्थ है वर्तमान में शैलेन्द्र बरूआ मुरैना जिले की पांच विधानसभाओं के चुनाव प्रभारी भी है। सुशील बरूआ अपने भाई के राजनीतिक रुतबे के चलते बालाघाट से ट्रांसफर कराकर पुनः ग्वालियर आ गए है और खुलेआम ब्लाक समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार मनोज शर्मा जिला समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी एवं सतीश तोमर नेहा सिकरवारए रामकुमार तिवारी विपिन दीक्षित सूर्यप्रकाश भदौरियाए सुरेश शर्मा के न्वय  साथ मिलकर उप चुनाव वाले क्षे.त्रों में बीजेपी एजेंट बनकर बीजेपी का काम कर रहे हैंइन सभी को तत्काल भोपाल अथवा रीवाए बालाघाट या जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया जाए जहां इनकी बायोमेट्रिक हाजरी भी सुनिश्चित कराई जाएं। जिससे उप चुनाव का मतदान निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके। जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री पंकज उपाध्याय द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किए जाने हेतु मतदान केन्द्रों की सूची पत्र के माध्यम से भेजी गई है। इन मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया जाकर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जावें


जिला कांग्रेस कमेटी इंदौर के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव द्वारा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सांवेर से संबंधित शिकायते दिनांक 9 अक्टूबर 2020 से दिनांक 13 अक्टूबरए 2020 तक की चुनाव आयोग को प्रेषित कर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उचित कार्यवाही की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं भाजपा नेता दिलीप चैधरी (सांवेर) इकबालसिंह गांधीए भारतसिंह चैहान (चिमली) जीतूराज राठौर (सांवेर) राजाराम गोयलए विनोद मंचन्दानीए बकीम सिलावट (केशरीपुरा सांवेर) अनिल बाथरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति ढोल नगाडो के साथ प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाली गई जो कि आदर्श आचार सहिता का सीधा उल्लंघन है साथ ही कोविड- 19 के चलते सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। समस्त भाजपा नेताओं पर आचार संहिता एवं कोविड- 19 की धाराओं के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये। धनोपिया ने चुनाव आयोग से मांग की है कि हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत बागली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार व्यास को तीन वर्ष से अधिक की अवधि हो चुकी है तथा वे खुलकर भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज चैधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे है तथा इसी प्रकार नायब तहसीलदार देवास पूनम तोमरए बीएनपी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश इजारदारए प्रधान आरक्षक सिविल लाईन पुलिस थाना देवासए श्री मनोज पटेल एवं आबकारी उपनिरीक्षक देवास श्री महेश पटेल आदि खुलकर भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज चैधरी के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर चुनाव को प्रभावित कर रहे है जिसके संबंध में शिकायते पूर्व में चुनाव आयोग को कर दी गई है।


धनोपिया ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि बागली जनपद पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार व्यास एवं उपरोक्त वर्णित अधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य कर आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्रकरण दर्ज कर तत्काल निष्कासित किया जावे जिससे मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image