झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा October 06, 2020 • Mr. Dinesh Sahu कट्ठीवाड़ा से अर्जुन चौहान की रिपोर्ट रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।इस दौरान सांसद डामोर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ो रूपए की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़को के लिए भुमिपूजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने बताया कि सांसद डामोर सुबह 10 बजे झाबुआ से आजादनगर के रिंगोल के लिए निकलेंगे एवं रिंगोल-पाटीया-बरझर तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के भुमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद ग्राम बोरकुंडिया में सांसद पहुंचेंगे एवं वहां पर आलीराजपुर-दाहोद रोड़-कोरिया पान से खुटाजा तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भुमिपूजन में शामिल होंगे। दोपहर 1.15 बजे बोरकुंडिया से छोटी हिरापुर के लिए सांसद डामोर रवाना होंगे एवं बड़ा गुड़ा से बड़ी हिरापुर तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भुमिपूजन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सांसद डामोर ग्राम बड़ेली पहुंचेंगे जहां पर बाग-जोबट मार्ग से थापली तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भुमिपूजन करेंगे। वहीं दोपहर 3.30 बजे उदयगढ़ बायपास में आगमन होने के बाद झाबुआ-जोबट मार्ग से बोरी तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भुमिपूजन में सम्मिलित होंगे। सांसद डामोर का दोपहर 4.30 बजे ग्राम पनाला में आगमन होगा एवं चिचलाना से आमखुट मार्ग से पनाला तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए भुमिपूजन करेंगे। इसके बाद सांसद डामोर ग्राम लक्ष्मणी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं लक्ष्मणी से आगमन के पश्चात शाम 6 बजे पत्रकार वार्ता में सम्मिलित होंगे।