सलकनपुर नहीं लगेगा मेला और न ही हो सकेंगे दर्शन

कलेक्टर ने भी किया समर्थन - बैठक में कलेक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि जो भी निर्णय लिया गया वह लोकहित में लिया गया है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर को बंद रखा जाए और मेले का आयोजन भी नहीं किया जाए



सलकनपुर /प्राप्त जानकारी के अनुसार सलकनपुर में आज एक बैठक हुई जिसमें सांसदए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रही। सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा तो की जाएगी। लेकिन आम लोगों को मातारानी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गयाए इसमें सांसदए कलेक्टरए पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर को पूरी तरह से बंद रखा जाए17 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही हैनवरात्रि को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार शायद सलकनपुर मंदिर को खोला जाएगाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस संबंध में शुक्रवार को सलकनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। भोपालए इंदौर सहित प्रदेशभर में इसके पाजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं इसलिए इसका खतरा अब भी बरकरार है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए इसके बनाए गए नियमों का पालन कराना अब भी जरूरी हैइसलिए इस बार भी नवरात्रि में मेला भी नहीं लगाया जाएगा एवं मंदिर भी नवरात्रि में बंद रखा जाएगाउन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान सलकनपुर में देशभर से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते हैंए ऐसे में खतरा ज्यादा हैकि कोरोना महामारी के कारण इस बार भी नवरात्रि के दौरान मेले का आयोजन नहीं किया जाए और मंदिर भी बंद रखा जाएए ताकि कोरोना के मरीजों पर अंकुश लग सके। इस बात का ही समर्थन किया कि नवरात्रि में मंदिर को बंद रखा जाए।


कलेक्टर ने भी किया समर्थन


बैठक में कलेक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि जो भी निर्णय लिया गया वह लोकहित में लिया गया है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर को बंद रखा जाए और मेले का आयोजन भी नहीं किया जाए


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image